औरैया07जुलाई*अमन के साथ मनाए ईदुल अजहा का त्योहार: समीर मोहम्मद
जिला औरैया : ईद उल अज़हा का त्यौहार देश भर में 10 जुलाई को मनाया जाएगा ये त्यौहार तीन दिन तक मनाया जाता है इस दिन मुसलमान सूरज निकलने के बाद दो रकात नमाज़ वाजिब अदा करता है उसके बाद साहिबे निसाब ( शरई मालदार ) मर्द और औरत तीन दिन तक अपने रब की रजा की खातिर जानवरों की कुर्बानी देते है ये सिलसिला 10 जिलहिज्जा ( 10 जुलाई ) से 12 जिलहिज्जा ( 12 जुलाई ) तक सूर्यास्त सूरज डूबने से पहले तक चलेगा | मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश सचिव समीर मोहम्मद ने बताया कि ईद उल अज़हा का त्यौहार हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की याद में मनाया जाता है कुर्बानी उन्ही की सुन्नत है देश भर का मुसलमान इस सुन्नत की खुशदिली के साथ अदा करते है | उन्होंने लोगो से अपील कि की ऐसे जानवरों की कुर्बानी करें जिसकी हमे भारतीय कानून से इजाजत है ऐसे जानवरों की कुर्बानी बिल्कुल न करें जिन पर हुकूमत–ए–हिन्द द्वारा प्रतिबंध है | कुर्बानी के दिनों में साफ सफाई का खास ख्याल रखें क्योंकि इस्लाम में साफ सफाई को आधा ईमान करार दिया गया है अमन व सुकून के साथ ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाएं| कहा कि अच्छा मुसलमान अच्छा शहरी होने की ज़िम्मेदारी निभाते हुए कुर्बानी देते वक्त दूसरे मज़हब की भावनाओं का खास ख्याल रखते हुए कुर्बानी को खुले में न करें किसी बंद जगह में कुर्बानी कर उसके अवशेष किसी गड्ढे में दफन कर दें, खून को नालियों में न बहने दें कुर्बानी के फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें और बिरादराने वतन के जज़्बात का ख्याल रखें |
More Stories
नई दिल्ली07जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार