March 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर07जुलाई*महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

जोधपुर07जुलाई*महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

जोधपुर07जुलाई*महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

*बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की ओर से महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। सात दिवसीय शिविर का समापन बुधवार को यंग क्लब पार्क मधुबन में किया गया, संस्थान की अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी ने बताया कि आत्मरक्षा शिविर का आयोजन पुलिस आयुक्तालय एवं बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर रखा गया जिसका बुधवार को समापन किया गया,समापन में मुख्य अतिथि एडीसीपी निर्मला विश्नोई,पार्षद प्रतिनिधि श्याम विश्नोई,बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष नाथूसिंह जी राठौड़, शिक्षाविद गोपाल छंगाणी थे । एडीसीपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार शहर में जगह जगह शिविर लगाकर महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है जिसमे विशेषज्ञ पुलिस महिलाओं द्वारा ट्रेनिग दी जा रही हैं इस समापन मौके पर जिन बालिकाओ ने आत्मरक्षा के गुर सीखे है वह आगे चलकर समाज के साथ जागरूक होकर अपनी रक्षा करेगी।इस मौके पर मौजूद रहे भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील जी चारण, किरण चौधरी, हैड कॉन्स्टेबल शारदा पुनिया,सुशील जयपाल,धर्माराम जी,किरण ,द्वितीय कॉन्स्टेबल रूपा,रिच प्रोडक्शन से अभिलेश वडेरा,दिनेश कछवाह,हरीश पुरोहित,अभिषेख शर्मा उपस्थित थे, मैनेजमेंट में बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान ओर यंग क्लब से सुखदीपकौर,कोमल भाटी, रक्षा मेवाड़ा,खुशी पंवार,नवनीता योगगुरु श्यामा पुरोहित,उषा वडेरा, नितिन प्रजापत,आशीष कन्नौजिया,मेघसिंह जी का पूर्ण सहयोग रहा,कार्यक्रम का संचालन एंकर सुनील पुरोहित ने किया।*

About The Author