ब्रेकिंग न्यूज औरैया
रिपोर्टर:- अंकुर् गुप्ता न्यूज़ यूपीआजतक
औरैया06मई2023*सत्ता पक्ष के लोगों ने इमरजेंसी के स्टाफ की सीएचसी अस्पताल में ही की मारपीट*
अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी अस्पताल अजीतमल का मामला ।
एक इमरजेंसी मामला आया था जिसमें सत्ता पक्ष की कुछ लोग कमल दौहरे सहित रिचा राजपूत आदि भाजपा नेताओं ने स्टाफ के साथ की मारपीट,
घटनास्थल पर सीएससी स्टाफ डॉक्टर उत्कर्ष ,फार्मासिस्ट अजय और वार्ड बॉय पीयूष के साथ हुई मारपीट जो धरने पर सीएससी अधीक्षक अवनीश कुमार भी बैठे।
अधीक्षक ने बताया कि सत्ता पक्ष के लोगों ने की मारपीट और स्टाफ को सस्पेंड करने की धमकी दी।
जहां एक और डॉक्टरों को धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं कुछ सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा डॉक्टरों की इमरजेंसी अस्पताल का गेट बंद कर जमकर पिटाई की जाती हैं ।
बाइट अधीक्षक सीएससी अजीतमल अवनीश कुमार
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*