औरैया06नवम्बर*रोड डायवर्शन से बहने रही जाम में परेशान शाम तक नहीं पहुंची भाइयों के घर
दिबियापुर शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के औरैया भ्रमण दौरे के कारण भैया दूज पर अपने अपने भाइयों को भाई दूज का त्यौहार मनाने जाने वाली बहनों को भारी जाम का सामना करना पड़ा और कई घंटों तक फंसे रहने के कारण बहनें अपने भाइयों को तिलक और भोज ना खिला सकें यहां बताते चलें कि जनपद की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रोड डायवर्शन कर दिया था जिससे भारी वाहनों का आवागमन दिव्यापुर से बाईपास फफूंद होते हुए औरैया था लेकिन दिबियापुर के नहर बाजार भारी वाहनों के आवागमन से छोटे और दुपहिया वाहनों का आवागमन रुक गया जिससे भारी भीड़ और जाम का सामना लोगों को करना पड़ा यहां मुख्यमंत्री के भाषण समाप्त होने के बाद ककोर मुख्यालय पर एकदम अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिससे कई घंटे जाम लगा रहा और लोग अपनी-अपनी जल्दबाजी के चक्कर में फंसते चले गए वहीं दिव्यापुर में सुबह से ही भाई दूज के त्यौहार के चलते बहने अपने अपने मायके और भाइयों के घर जाने के लिए तैयार थी जिसमें नहर बाजार के जाम ने अरोड़ा लगा दिया और बहने सुबह की फंसी हुई शाम तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी वहीं लोगों ने सरकार एवं यातायात व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि त्योहारों पर भी नेताओं और अधिकारियों को यह नहीं सोचता कि ऐसे समय में रैलियां और प्रोग्राम ना रखे जाएं जिससे आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़े वही राखी जाटव उमा देवी प्रियंका गुप्ता आदि ने बताया कि जाम के कारण वह करीब 2 घंटे से नहर पुल के पास फंसे हुए हैं और भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम लगा हुआ है उन्होंने कहा कि वह लोग भूखे प्यासे परेशान हैं लेकिन यातायात के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।