October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06जनवरी2023*कोतवाली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार*

औरैया06जनवरी2023*कोतवाली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार*

औरैया06जनवरी2023*कोतवाली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार*

*तमंचा कारतूस चोरी के आभूषण एवं नकाब लगाने की औजार किए बरामद*

*औरैया।* विगत 28 दिसंबर 2022 को हेमन्त पाण्डेय पुत्र जीके पाण्डेय निवासी गोविन्द नगर थाना कोतवाली औरैया द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी गयी कि कुछ दिवस पूर्व वे अपने पिता के घर जसवन्तनगर गयें थें तथा 28 दिसंबर 2022 को घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को मोबाइल के माध्यम से देखा तो घर का ताला टूटा था तथा घर में रखे जेवर व नगदी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जनपद के थाना कोतवाली व अन्य थानों पर विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही उनके कब्जे से तमंचा कारतूस एवं चोरी के आभूषण व मेकअप आदि लगाने का सामान भी बरामद किया है। घटना का खुलासा प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक/मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जानकारी प्रदान की जा रही थी कि आज 6 जनवरी 2023 को रात्रिगस्त चेकिंग के दौरान गठित टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बंद पड़े राइस मील के पास 07 संदिग्ध व्यक्ति कहीं जाने की फिराक में हैं मुखबिर की इस सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए सभी सातों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी से 02 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में चोरी के आभूषण(सफेद व पीली धातु) एवं नकब लगाने के औजार( 04 आलानकब, 01 पेचकस, 01 प्लास) आदि को बरामद किये गयें। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के बरामदगी के आधार पर तमंचों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर आर्म्स एक्ट बनाम जितेन्द्र सिंह व रामनरेश उर्फ नीतु एवं चोरी के आभूषण सम्बन्धित दर्ज मुकदमे में चोरी करने के तहत पकडे गये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद तमंचे व आभूषण के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि हम सब लोग इकट्ठे होकर शटरों के ताले व मकानों के ताले तोडकर चोरी करते है एवं पकड़े जाने पर तमंचे दिखा कर भाग जाते है। हम लोगों ने मोहल्ला बनारसीदास में पानी की टंकी के पास बनी दुकानों के पीछे की दीवार में नकब लगाया था परन्तु जाहिर होने पर वहां चोरी नही कर पाये थे और चुपके से वहां से भाग कर यहां आकर इकट्ठे हो गये थे तभी पकडें गयें कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हम लोगों ने 25 दिसंबर 2022 को गोविन्द नगर में बंद पड़े मकान में ताला तोडकर चोरी की थी जिसमें सोने चादी का समान चुरा कर ले गये थे तथा दूसरी चोरी दिनाक 26/27अक्टूबर 2022 को रात्रि में नई बस्ती निषाद नगर बाईपास रोड पर चोरी की थी। जिसमें तीन जोडी तोडिया एंव पांच हजार रूपये मिले थे तीसरी चोरी 28/29 सितंबर 2022 को पूर्वा डोरी में की थी। जिसमें केवल हमे 10000 रूपये मिले थे। आज की चोरी के बाद सारे माल को आपस में बांटने वाले थे परन्तु पकड़े गयें। गिरफ्तार की गई अभियुक्तों में जीतेन्द्र सिंह उर्फ बीरा पुत्र स्व गोपी सिंह चौहान निवासी धनपुरा थाना कादरचौक जनपद बंदायु, रामनरेश उर्फ नीतू पुत्र स्व0 फूल सिंह निवासी धनपुरा थाना कादरचौक जनपद बंदायु, राज किरन पुत्र राधा किशन चौहान निवासी पछंइया बस्ती थाना कोतवाली जनपद औरैया, राजा जानी पुत्र राधा किशन चौहान निवासी पछंइया बस्ती थाना कोतवाली जनपद औरैया, राजेश कुमार पुत्र स्व0 तुलाराम चौहान निवासी पछंइया बस्ती थाना कोतवाली जनपद औरैया, भारत सिंह उर्फ बीरू पुत्र स्व0 प्रहलाद चौहान निवासी पछंइया बस्ती थाना कोतवाली जनपद औरैया व शेरसिंह उर्फ शेरा पुत्र स्व0 रामपाल पवार निवासी पछंइया बस्ती थाना कोतवाली जनपद औरैया शामिल है। पकड़े गये अभियुक्तों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार करने वाली टीम
में व0उ0नि0 भागीरथ सिंह थाना कोत0 औरैया मय हमराह, उ0नि0 तन्मय चौधरी, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, उ0नि0 विजय कुमार, हे0का0 अनिल कुमार, हे0का0 विनय कुमार, का0 जितेन्द्र सिरोही, का0 सूर्यकान्त आदि शामिल रहे।

Taza Khabar