खबर औरैया से
औरैया04मई2024*शहर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा।
आज से प्रारंभ हो रही है साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा।
कलश यात्रा में बैंड बाजे की धुन पर भक्ति गीतों से झूम रहे थे भक्त।
भव्य कलश यात्रा में आगे आगे पोथी रखकर चल रहे थे परीक्षित नीलम पांडेय पत्नी पूरन पांडेय पूर्व प्रधान।
कलश यात्रा में रथ पर सवार चल रहे थे कथा व्यास राघवाचार्य जी महाराज सहित देवी और देवता।
कथा व्यास का बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेश उर्फ पप्पल चौबे, सुरेश दुबे ने फूल मालाओं किया स्वागत।
शहर के जानकी वाटिका गेस्ट हाउस के सामने एक सप्ताह चलेगी श्रीमद् भागवत कथा।
कलश यात्रा में पूर्व पालिका प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला, बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेश उर्फ पप्पल चौबे सुनील दुबे, रत्नेश पोरवाल उर्फ राजू, गोपाल दुबे, सहकारी संघ अध्यक्ष सुरेश दुबे सहित पुरुष, महिलाएं बच्चे रहे मौजूद।
रिपोर्ट औरैया से बिनोद यादव पत्रकार यूपीआजतक

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*