औरैया 7अक्टूबर*अजीतमल में विशाल भंडारे का आयोजन
अजीतमल में विशाल भंडारे का आयोजन बाबरपुर अजीतमल में चल रही 25 वा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान अमृत महोत्सव संतोषी माता मंदिर सब्जी मंडी बाबरपुर अजीतमल औरैया मैं आज विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के समस्त श्रद्धालुओं आमंत्रित हैं दुर्गा पूजा समिति एवं समस्त नगरवासी भक्तजन बाबरपुर अजीतमल औरैया के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें आचार्य वेदविद धर्माचार्य अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता छबीले छैल बिहारी जी महाराज के मुख वृंदावन धाम के मुखारविंद से समस्त नगरवासियों ने कथा का श्रवण किया, वृंदावन से पधारे अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता छबीले छैल बिहारी जी महाराज व्रंदाबन धाम से पधारे की कथा को सुनकर नगर वासियों ने महाराज जी की प्रशंसा की और श्रद्धालुओं ने तन मन और धन से सहयोग किया।*
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें