August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 अक्टूबर *एक दिन की सांकेतिक बीएसए बनी शिखा ने ऑनलाइन किया संबोधित*

औरैया 30 अक्टूबर *एक दिन की सांकेतिक बीएसए बनी शिखा ने ऑनलाइन किया संबोधित*

औरैया 30 अक्टूबर *एक दिन की सांकेतिक बीएसए बनी शिखा ने ऑनलाइन किया संबोधित*

*औरैया।* एक दिन के लिए बनी सांकेतिक बीएसए कुमारी शिखा, कक्षा 10 ने ऑनलाइन संबोधित किया। स्कूल रेडिनस प्रोग्राम के प्रशिक्षणार्थीयों को निपुण भारत अभियान के अंतर्गत प्राचार्य ,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल , गंगासिंह राजपूत एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम के द्वितीय बैच के द्वितीय दिवस पर सांकेतिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी शिखा ने ऑनलाइन चल रहे स्कूल रेडिनस प्रोग्राम में संकुल शिक्षकों को किया गया। संबंधित।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 1 दिन के लिए बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए एवं एक आदर्श अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन के लिए 1 दिन का सांकेतिक बीएसए औरैया के रूप में कु. शिखा कक्षा 10, गोपाल इंटर कॉलेज औरैया को उनके द्वारा नियुक्त किया गया है। सांकेतिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया कुं. शिखा ने विभागीय कार्यों का निष्पादन भली-भांति किया।डायट प्रवक्ता रामनरेश राजपूत ने बताया कि इंडोर गेम एवं आउटडोर गेम के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। व बताया कि इससे बच्चों का मानसिक , शारीरिक एवं सामाजिक विकास होता है। एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने नई शिक्षा नीति 20-20 के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन कैसे हो? कब हो ? कहां हो?इसके बारे में विस्तार से बताया , कि बच्चों को साप्ताहिक थीम आधारित शैक्षिक गतिविधि के माध्यम से शिक्षक शिक्षण कार्य प्रदान करें।द्वितीय बैच के समापन के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने सभी संकुल शिक्षकों से स्कूल रेडिनस प्रोग्राम से संबंधित माड्यूल का अध्ययन कर बी.आर.सी. पर आयोजित होने वाले ऑफलाइन प्रशिक्षण को पूर्ण निष्ठा मनोयोग से प्रदान करें। एवं प्री प्राइमरी स्कूल एवं प्रायमरी स्कूल्स को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। यह भी बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के एक संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेंगे।नवंबर माह में बीआरसी पर ऑफलाइन प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे इस हेतु सभी संकुल शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारियों से संपर्क ऑफलाइन प्रशिक्षण हेतु कार्य योजना बनाकर प्रशिक्षण संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।

Taza Khabar