औरैया 28 अगस्त *बिजली के हाई बोल्टेज आने से करंट से युवक की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलावा में शनिवार को अचानक बिजली के बोल्टेज आने से करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राप्त जानकारी के मुताबिक औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलावा में शनिवार को अचानक घरों में बिजली के हाई बोल्टेज आने से लगभग 32 वर्षीय विकास शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा अपने मकान का मेन कुछ बंद करने लगा तभी उसमें आए करंट की चपेट में आकर विकास की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पनामा मरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*