औरैया 26 नवंबर *नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत हुआ बैठक का आयोजन*
*डीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश*
*औरैया 26 नवंबर 2022*- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट मानस सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी आरओ/ एआरओ एवं मजिस्ट्रेट को कहा कि अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाली बूथों का निरीक्षण कर ले, जिससे वहां की भवनों की जर्जरता, साफ-सफाई, पेयजल, चाहरदीवारी, विद्युत एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ-साथ बूथ पर आने-जाने वाले रास्तों की रिपोर्ट तैयार कर ली जाए। उन्होंने बताया कि यदि इनमें से किसी भी प्रकार की व्यवस्था सही नहीं है तो उसकी सूचना जल्द से जल्द उप जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में रिपोलिंग न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसलिए अपने कार्यों को पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी गांव या क्षेत्र में कोई भी संवेदनशील क्षेत्र है तो उसकी एक रिपोर्ट तैयार करें, जिसमें संवेदनशीलता का कारण हो। उन्होंने कहा कि जो भी पहली बार आरओ, एआरओ एवं सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी निभा रहे हैं यदि उनको कोई भी कार्य की जानकारी प्राप्त करने में दिक्कत हो तो अपने सीनियर या उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय बनाकर प्राप्त कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने सभी आरओ, एआरओ एवं सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को उनके दायित्व व कार्यों के प्रति जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को अपना कार्य निष्पक्ष होकर और निष्पक्ष दिखकर ही करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नामांकन से लेकर उसके जीत हार तक की प्रक्रिया को जिम्मेदारी के साथ निभाए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने की पूरी प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी अवश्य रखें साथ ही यदि कोई भी पत्र या नोटिस जारी करना हो तो उसमें कारण का पुर्ण उल्लेख होना चाहिए। उन्होंने सभी को उनके कार्यों के साथ ईमानदारी से व्यवहार करने के लिए कहा और कहा कि संयम और दृढ़ता के साथ ही कार्य को करें। उक्त के पूर्व जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त लंबित शिकायतों का समय से निस्तारण करें जिससे कि वह डिफाल्टर श्रेणी में न जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राविन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया