May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर26नवम्बर2022*पंचमुखी हनुमान मंदिर में मत्था टेक पनकी इंस्पेक्टर ने संभाला चार्ज*

कानपुर26नवम्बर2022*पंचमुखी हनुमान मंदिर में मत्था टेक पनकी इंस्पेक्टर ने संभाला चार्ज*

कानपुर26नवम्बर2022*पंचमुखी हनुमान मंदिर में मत्था टेक पनकी इंस्पेक्टर ने संभाला चार्ज*

कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी के इंस्पेक्टर ने अपना कार्यभार संभाला । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर नगर के कमिश्नरी क्षेत्र में आउटर क्षेत्र को शामिल किए जाने का आदेश के अनुपालन में नए सर्किल क्षेत्र को बनाकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों की नियुक्ति की गई है ।
कानपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किए गए बदलाव का आदेश पारित किया गया तो थाना प्रभारी कल्याणपुर से पनकी नियुक्त किए गए ।लेकिन अवकाश पर होने के कारण अपना कार्यभार आज दोपहर पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में मत्था टेक कर ,आशीर्वाद लेकर थाना प्रभारी पनकी में अपनी तैनाती मूल रूप से रहने वाले थाना रामपुर जनपद जौनपुर दर्ज कराई । इसके उपरांत सर्वप्रथम थाना परिसर में बने कार्यालय एवं संबंधित दस्तावेजों ,रजिस्टरों एवं रसोईयाँ की देखभाल के उपरांत थाने पर मौजूद पुलिस बल, पुलिस आवास को स्वयं देखकर परिसर में जमा कबाड़, फैली गंदगी को तत्काल साफ-सफाई करने के आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यकुशलता की जानकारी लेकर बैठक की गई । थाना प्रभारी पनकी अजय कुमार सिंह ने वार्तालाप में बताया । कि धार्मिक विचारधारा पर विश्वास रखते हुए क्षेत्रीय जनता का पूर्ण ध्यान देकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे । जिससे भय एवं भ्रष्टाचार व महिला उत्पीड़न संबंधित मामलों को तत्काल कार्रवाई की जाएगी । जिससे क्षेत्र में भय एवं भ्रष्टाचार को समाप्त कराने का कार्य करेंगे। इस मौके पर एस.एस.आई विवेक सिंह यस .आई. धन सिंह यस .आई. महिला रिचा शुक्ला हेड कांस्टेबल उदय भान भदोरिया ,ललित सिंह, राजवीर सिंह , कुलदीप यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रभारी पातीराम गौतम, विष्णु सिंह, अनार सिंह ,अमरेश सिंह विकास तिवारी कांस्टेबल महिला निशा पाल ,सुखलेश, अनामिका सिंह ,रमा यादव, चालक विवेक यादव आदि मौजूद रहे ।

About The Author