औरैया 26 दिसम्बर *नहर में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका*
*अछल्दा,औरैया।* निचली नहर गंग के पुल के नीचे रविवार सुबह एक शव लोगों ने नहर पुल के नीचे फसा देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद शव को बहार निकलवाया। शव महिला का होने की पुष्टि के बाद पुलिस जांच में जुटी है। महिला की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
अछल्दा कस्बा से गुजरी नहर मे सुबह के करीब एक शव नहर पुल के नीचे में बहता हुआ लोगों ने देखा। इसके बाद घटना की सूचना अछल्दा पुलिस को लोगों ने दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को बहार निकाला और पोस्टमार्टम के लिए औरैया
भेजा दिया थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया पुलिस मौके पर गई और शव को नहर से निकलवाया। शव किसी महिला का था। जिसका आधा शरीर नग्नावस्था मे था शव एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है जो कि जनपद इटावा के भरथना की तरफ से नहर में बहे कर आया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,