औरैया 26 दिसम्बर *नहर में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका*
*अछल्दा,औरैया।* निचली नहर गंग के पुल के नीचे रविवार सुबह एक शव लोगों ने नहर पुल के नीचे फसा देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद शव को बहार निकलवाया। शव महिला का होने की पुष्टि के बाद पुलिस जांच में जुटी है। महिला की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
अछल्दा कस्बा से गुजरी नहर मे सुबह के करीब एक शव नहर पुल के नीचे में बहता हुआ लोगों ने देखा। इसके बाद घटना की सूचना अछल्दा पुलिस को लोगों ने दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को बहार निकाला और पोस्टमार्टम के लिए औरैया
भेजा दिया थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया पुलिस मौके पर गई और शव को नहर से निकलवाया। शव किसी महिला का था। जिसका आधा शरीर नग्नावस्था मे था शव एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है जो कि जनपद इटावा के भरथना की तरफ से नहर में बहे कर आया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।