[7/25, 7:12 PM] Ram Prakash Upaajtak: *एसपी के आदेश पर मारपीट व छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज*
*पीड़िता का आरोप पुलिस नही कर रही किसी भी आरोपी को गिरफ्तार ,आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं,बना रहे समझौते का दबाव*
*कंचौसी,औरैया।* थाना दिबियापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग लड़की ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थनापत्र मे बताया कि पिछले मंगलवार को दोपहर में वह घर पर अकेली थी। तभी गांव के शिवम पुत्र विश्राम सिंह, तिलक पुत्र चिरौंजी लाल, सुनील पुत्र मरदान, गोविंद पुत्र दरोगा सिंह घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने लगे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया व चीख पुकार मचाई तब आवाज सुनकर पड़ोसी व स्वजन मौके पर आ गये। तब उक्त दबंगो ने पीड़िता व स्वजनो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। पीड़िता ने इसकी शिकायत चौकी व थाना पुलिस को दी , लेकिन चौकी व थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, तब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक चारु निगम से गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उक्त आरोपियों पर थाना दिबियापुर में छेड़छाड़ ,मारपीट व पास्को एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नही की गई है। उक्त आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं औऱ मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।इस संबंध में कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[7/25, 7:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *कलेक्ट्रेट मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई उद्योग बंधु की बैठक*
*औरैया 25 जुलाई 2022-* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर में आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित पत्रावलीयों के संबंध में शाखा प्रबंधक बैंक आफ इंडिया औरैया द्वारा बताया गया कि संबंधित आवेदकों द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराए जाने के कारण ऋण वितरण में विलंब हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जानकारी चाही गई कि प्रशिक्षण किस संस्था द्वारा संपादित कराया जाता है। शाखा प्रबंधक द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने के फलस्वरूप उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि वेबसाइट पर ऑनलाइन 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड दिबियापुर द्वारा मिनी औद्योगिक आस्थान अछल्दा, बिधूना में विद्युतीकरण का कार्य संपन्न कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन स्तर से प्राप्त धनराशि से उक्त कार्य पूर्ण कराया जाना संभव नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्राप्त धनराशि से जितना कार्य हो सके पूर्ण कराएं तथा शेष कार्य कराने हेतु पुनः एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत प्रस्तुत करें जिससे शासन में पुनः बजट की मांग की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में जिला स्तरीय समस्त अधिकारियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक झंडारोहण/ फहराने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में उपस्थित नगर पंचायत दिबियापुर के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक सिटी लखनपुर औरैया में इकाई स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटन करा लिए गए हैं, परंतु उक्त प्लास्टिक सिटी में सड़क, नाली तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ ना होने के कारण इकाई स्थापित करना संभव नहीं हो पा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन देने के लिए कहा। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
[7/25, 7:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *11 से 17 अगस्त तक होंगे राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम*
*आजादी के दीवानों की याद में हर घर फहरेगा तिरंगा*
*औरैया 25 जुलाई 2022 -* आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 7 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाए जाने को लेकर हर घर तिरंगा के संबंध में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को झंडा वितरण कराए जाने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में हर घर की सूची तैयार कराकर झंडों का वितरण कराया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को 11 से 17 अगस्त तक मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों को कराए जाने की कार्य योजना बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान उन्होंने अवगत कराया कि 11 से 17 अगस्त तक प्रातः 7 बजे से कार्यक्रम कराए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है , जो कि प्रतिदिन क्रमश: स्कूली बच्चों की रैली, महिला सशक्तिकरण प्रदर्शन रैली, किसान बन्धु की रैली, मैराथन, प्रभात फेरी, पुलिस प्रशासन द्वारा मैराथन एवं पुलिस विभाग की रैली का आयोजन कराया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत उपस्थित रहे।
[7/25, 7:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *26 जुलाई तक संभागीय परिवहन कार्यालय में जमा करें प्रार्थना पत्र*
*औरैया 25 जुलाई 2022-* सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार द्वारा समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि शासन के आदेश द्वारा एकमुश्त शासित समाधान योजना की शुरुआत प्रदेश में की गई है, जिसके अंतर्गत जनपद में ऐसे बकायेदार जिनके वाहन में बकाया में सम्मिलित को शत प्रतिशत माफ करने का प्रावधान है। उक्त योजना में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2022 है। अतः ऐसे समस्त वकायेदार वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं , वह 26 जुलाई तक अपना प्रार्थना पत्र उप संभागीय परिवहन कार्यालय में अवश्य प्रस्तुत करा दें। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,