औरैया 24 सितम्बर *बारात लेकर आने पर दूल्हे को गोली मारने की धमकी*
*बेटी के पिता ने दर्ज कराई दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट*
*जहां भी बेटी की शादी तय करते, वहां बेटी को करते बदनाम*
*दिबियापुर,औरैया।* क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पिता गांव के दो युवकों से परेशान है।वह अपनी बेटियों का रिश्ता जिस जगह तय करने जाता है दोनो युवक बेटी को बदनाम करते हैं, और बारात लेकर गांव आने पर लड़के को गोली मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित बेटी के पिता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। दो पुत्रियां शादी योग्य हैं। शादी योग्य बड़ी पुत्री की शादी के लिए जहां रिश्ता देखने जाता हूँ। मेरे गांव का रोहित व सर्वेश उस जगह पर जाकर उनकी पुत्री को बदनाम करता है। धमकी देते हुये रिश्ता बिगाड़ देता है। पीड़ित दो रिश्तो को देखने गया तो आरोपियों ने दोनो रिश्ते बिगाड़ दिए। इससे पीड़ित की पुत्री का भविष्य बेकार हो चुका। अब पीड़ित जहाँ जाता है। वहां आरोपी पीड़ित और पुत्री का पीछा करते हैं, और शादी न होने देने की धमकी देते हैं। कहते हैं कि जिन्दगी भर बेटी की शादी नहीं होने दूँगा। रोहित लगातार बेटी का पीछा करता है। जहां रिश्ता करते हैं, उस लड़के को गाली देकर कहता है कि बारात लेकर गांव आएगा तो गोली मार दूंगा।प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
More Stories
बाँदा16अक्टूबर25* कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक संपन्न हुई।
प्रयागराज16अक्टूबर25*एसआरएन में डॉक्टरों ने रचा इतिहास!!*
अयोध्या16अक्टूबर25*अयोध्या में इलेक्ट्रिक बस चालकों की हड़ताल — सभी बसें ठप*