औरैया 23 अगस्त 24*जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का किया मासिक वाहय निरीक्षण* 23 अगस्त 2024*.
यू पी आज तक 7फफूंद
ओम कैलाश राजपूत पत्रकार
*यऔरैया।* जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक वाहय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधितों को निर्देशित किया कि सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों की निर्धारित समय के अनुरूप ड्यूटी सुनिश्चित की जाये जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई शिथिलता/लापरवाही दृष्टिगत न हो साथ ही सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का संचालन देखते हुए निर्देशित किया कि सुरक्षा की दृष्टि से 24 घण्टे संचालित रखा जाए जिससे आने जाने वालों की गतिविधि कैमरे में कैद हो। उन्होंने सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस आरक्षियों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय के अनुरूप मुस्तैदी के साथ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि परिसर की साफ-सफाई को दुरूस्त रखा जाए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*