औरैया 22 अगस्त *खस्ताहाल सड़क के चलते आवागमन बाधित,आक्रोश*
*फोटो परिचय। अपनी बदहाली बयां करती सड़क का नजारा*
*औरैया।* स्थानीय औरैया फफूंद मार्ग स्थित गुलाब सिंह महाविद्यालय के सामने ग्राम बरमूपुर को जाने वाली सड़क खस्ताहाल हो गई है , जो अपनी बदहाली स्वयं बयां कर रही है। खस्ताहाल सड़क के चलते आवागमन बाधित हो गया है। सड़क पर गड्ढे एवं जलभराव होने के चलते ग्रामीणों एवं आम लोगों को आने-जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण का टेंडर भी हो चुका है। इसके बावजूद अधिकारियों ने अभी तक सड़क बनवाना मुनासिब नहीं समझा है। इसके साथ ही नाला निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। इसी के चलते जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।
औरैया फफूंद मार्ग स्थिति गुलाब सिंह महाविद्यालय के सामने ग्राम वरम्हूपुर को जाने वाली सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खस्ताहाल हो गई है। सड़क पर गड्ढों के अलावा जलभराव भी होता है। जिसके चलते ग्रामीण वासियों को दुर्गंध युक्त प्रदूषित पानी में घुसकर आने- जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर आने-जाने वाले आम लोगों को भी बेतहाशा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क का टेंडर पास हो चुका है इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। इतना ही नहीं सड़क के किनारे बना हुआ नाला भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके चलते जल निकासी नहीं हो पा रही है। बरसात एवं परनालों का दुर्गंध युक्त प्रदूषित पानी सड़क पर हमेशा भरा रहता है। जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। वही दुर्गंध के साथ ही संक्रामक रोग फैलने की आशंका से मना नहीं किया जा सकता है। गांव के वाशिंदे सतीश चंद्र पांडे , राम प्रकाश राठौर , हरनाथ सिंह , महेंद्र सिंह , राजेंद्र कुमार , राहुल कुमार , रामजी , भावना व वंदना ने सड़क निर्माण कार्य नहीं कराए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। इसके साथ ही अतिशीघ्र सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की लिए प्रशासन से मांग की है। जिससे उन लोगों एवं राहगीरों को जनहित में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*