औरैया 18 नवंबर *धान खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी*
*कृषक पंजीकरण के लिए कराए उचित प्रचार प्रसार*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने धान क्रय केंद्रों की समीक्षा के दौरान समस्त धान क्रय केंद्र संचालित न होने तथा धान खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एजेंसी प्रभारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि समस्त धान क्रय केंद्रों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाये। जिससे लक्ष्य पूर्ति के साथ-साथ धान उत्पादकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के अनुसार प्रति कुंटल खरीद का लक्ष्य निर्धारित करें। जिससे लक्ष्य पूर्ति हो सके और इसकी समीक्षा भी की जाये।
उन्होंने अभी तक जनपद के 3782 कृषकों के पंजीकरण पर आपत्ति करते हुए कहा कि नवंबर माह में कृषकों के पंजीकरण की संख्या कम से कम 5000 सुनिश्चित की जाये। इसके लिए समुचित प्रचार-प्रसार कराया जाये जिससे अधिकाधिक कृषक अपना पंजीकरण करा सके। जिलाधिकारी ने धान मिलों से अनुबंध शीघ्र करने के भी निर्देश दिए ताकि धान का उठान भी समय से संभव हो सके। बैठक में अवगत कराया गया कि अछल्दा में धान क्रय केंद्र नहीं है इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि अछल्दा धान उत्पादक क्षेत्र है इसलिए अछल्दा में भी धान क्रय केंद्र खोले जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, संभागीय खाद्य विपटन अधिकारी आर बी प्रसाद, जिला खाद्य विपणन अधिकारी औरैया, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता औरैया, एसडीएम रमेश यादव, एवं एजेंसी प्रभारी व मंडी सचिव उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*