औरैया 18 अगस्त *ऑटो के खिलाफ चलाया गया अभियान, काटे चालान*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक यातायात के निर्देशन में अन्य जिलों के बिना परमिट के चल रहे ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर दिया , जबकि कमोबेश 4 दर्जन ऑटो के चालान काटे गये। जिसके चलते ऑटो चालकों में हलचल मच गई।
बुधवार 18 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम व पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुरेंद्र नाथ के निर्देशन में अन्य जिलों के बिना परमिट चल रहे ऑटो के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसके तहत अजीतमल थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत सात ऑटो अंतर्गत वाहन अधिनियम के तहत सीज किए गये। यह अभियान यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा मय हमराह हेड कांस्टेबल यातायात सुरेश यादव व एचजी शिव पूजन द्वारा चलाया गया। उपरोक्त जानकारी यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा दी गई है।

More Stories
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*
मथुरा27अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना गोविंद नगर ,थाना मगोर्रा मैं महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*
मथुरा27अक्टूबर25* शातिर अपराधी की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत एक करोड रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क करायी गयी ।*