औरैया 18 अक्टूबर *गौ आधारित जैविक कृषि है महत्वपूर्ण- प्रवीण पालीवाल*
*कृषि के साथ बागवानी से सुधर सकती है किसानों की माली हालत*
*औरैया।* भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ में हुए प्रशिक्षण से लौटे किसान प्रशिक्षक प्रवीण पालीवाल ने औरैया जिले के किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि किसानों को गौआधारित जैविक कृषि करने की आवश्यकता है इससे भूमि की उर्वरा शक्ति कायम रहने के साथ बेहतर कृषि उत्पादन भी होता है इसलिए जैविक कृषि काफी उपयोगी है। जैविक खेती प्राकृतिक खेती है इससे किसानों की खेती की लागत कम आती है और देसी बीज का प्रयोग भी जरूरी है इससे हर बार बीज खरीदने से किसानों को मुक्ति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ गौपालन भी बहुत जरूरी है गाय के गोबर की खाद से 16 से अधिक पोषक तत्व भूमि को प्राप्त होते हैं और इससे भूमि बंजर होने से बच जाती है। श्री पालीवाल ने कहा कि वैज्ञानिक अधिकारी स्वयं खेती करते नहीं है इसलिए व्यवहारिक ज्ञान किसान को देने में अक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत सुधारने के लिए कृषि के साथ बागवानी भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रशिक्षण में जो ज्ञान हासिल किया है उसका वह जिले के किसानों के साथ गोष्ठियां करके किसानों को प्रशिक्षित करने का प्रयास करेंगे।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित