July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 17 अगस्त *किसानों को दुधारू पशुओं का प्रबंधन की दी गई जानकारी*

औरैया 17 अगस्त *किसानों को दुधारू पशुओं का प्रबंधन की दी गई जानकारी*

औरैया 17 अगस्त *किसानों को दुधारू पशुओं का प्रबंधन की दी गई जानकारी*

*सब्जी उत्पादन तकनीक पर विस्तार से गोष्ठी का आयोजन किया गया*

*ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।*

*औरैया।* चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन और भा. क्र. अनु. प.- कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, कानपुर द्वारा वित्त पोषित कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वारी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बीते 11से17 अगस्त तक धूमधाम से मनाया गया। कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनंत कुमार और प्रभारी डा बृज विकाश सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव श्रंखला में कृषि विज्ञान केंद्र औरैया द्वारा बीते 11अगस्त को ग्राम मिरगावा अछल्दा में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और गोष्ठी आयोजित की गई।
श्रंखला की अगली कड़ी में बीते 12अगस्त को विकासखंड अजीतमल के सभागार में प्राकृतिक खेती विषय पर वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, बीते 13 अगस्त को विकासखंड भाग्यनगर में केंचुआ खाद और मोटे अनाज का उत्पादन और महत्व विषय पर गोष्ठी के साथ साथ वृहद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, बीते 14 अगस्त को विकासखड़ सहार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और सुगंधित धान की खेती विषय पर वैज्ञानिक वार्ता की गई,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र में ध्वजा रोहन के उपरांत विकास भवन सभागार ककोर में राज्यमंत्री शहरी विकास और नगरीय समग्र विकास राकेश सिंह राठौर द्वारा केंद्र के 75 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र, तिरंगा, अंगोंछा और फलदार पौधा वितरित किया गया, 16 अगस्त को विकासखंड एरवाकटरा के सभागार में 75 महिलाओं को पोषण वाटिका का महत्व पर जागरूक किया और अमृत महोत्सव के अंतिम दिवस विकासखंड बिधूना के सभागार में 75 किसानों को दुधारू पशुओं का प्रबंधन, सब्जी उत्पादन तकनीक पर विस्तार से गोष्ठी का आयोजन किया गया। महोत्सव में केंद्र के अध्यक्ष डा अनंत कुमार, पशु पालन वैज्ञानिक डा बृज विकाश सिंह, उद्यान वैज्ञानिक, डा इंद्रपाल सिंह, गृह वैज्ञानिक डा रश्मी यादव ,कार्यक्रम सहायक कृषि अंकुर झा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.