July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 16 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 16 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/16, 8:05 PM] Ram Prakash Upaajtak: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 17 अगस्त को*

*औरैया 16 अगस्त 2022*- उप कृषि निदेशक ने बताया कि पूर्व की भांति प्रत्येक माह के बुधवार को शासन के निर्देशानुसार किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से विकास भवन सभागार ककोर में किया जाएगा। किसान दिवस में किसान कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों की कृषि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा तथा विभागों में संचालित योजनाओं एवं कृषि की नवीनतम तकनीक जानकारी कृषकों को अवगत कराया जाएगा। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि किसान दिवस में प्रतिभाग कर अपनी कृषि से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राप्त करें।
[8/16, 8:58 PM] Ram Prakash Upaajtak: *वित्त पोषण सहायता के लिए ऑनलाइन करें आवेदन*

*औरैया 16 अगस्त 2022*- एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के लिए चिन्हित उत्पाद के समग्र विकास के लिए वित्त पोषण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त पोषण सहायता योजना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत ओडीओपी उत्पाद की विभिन्न विद्याओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक /शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। योजना के अंतर्गत उद्योग/ सेवा/ व्यवसाय क्षेत्र (केवल देशी घी अथवा दुग्ध उत्पाद से संबंधित) की इकाई के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें केवल ऑनलाइन आवेदन सरकारी वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करते समय आयु प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,नोटरी शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,पापुलेशन सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र कार्यालय में संपर्क स्थापित करें। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.