औरैया 14 नवम्बर *बाइक व मारी मारुती बैन की टक्कर तीन लोगो सहित एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल–
फफूंद (औरैया)
कस्बा के पाता बाईपास पर रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन लोगों सहित एक बच्चे को सामने से आ रही मारुती वैन सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव हवेलिया निवासी देवेंद्र कुमार रेलवे में कटनी बिलासपुर में नोकरी करता है। रविवार की दोपहर को पुत्र प्रदीप कुमार अपनी माँ मीना देवी व बहन प्रिया व तीन वर्षीय पुत्र धीरू को बाइक से ट्रेन पर बैठाने दिबियापुर जा रहा था। जैसे ही कस्बा के बाईपास पर ईदगाह मोड़ पर पहुचे तभी सामने से आ रही मारुती वैन गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कि बाइक सबार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।आस पास के लोगो को आता देख वैन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।आस पास के राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्रथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।
More Stories
मथुरा4अगस्त25*महान सन्तों द्वारा महिलाओं पर विवादित बयानों के संबंध में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के विचार*
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा