[7/14, 8:31 PM] +91 97600 76459: *फंदे पर लटकता मिला युवक का शव*
*माता-पिता की मौत के बाद से अकेला रहता था युवक*
*अजीतमल,औरैया।* अयाना थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर में रविवार दोपहर को एक युवक का शव घर के कमरे में फंदे पर लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
. कोठीदासपुर निवासी अतुल कुमार 19 कर्नाटक में एक होटल पर काम करता था। उसकी मां पुष्पा की मौत 15 साल पहले हो गई थी। इसके तीन साल बाद पिता की भी मौत हो गई थी। तीन माह पहले वह अपने चाचा अशोक बाबू की बेटी की शादी में आया था। रविवार दोपहर को खाना के लिए बुलाने पहुंचे चचेरे भाई शीलू को उसका शव कमरे के बयालों में रखी धन्न पर पेंट-शर्ट के फंदे से लटकता मिला। चीखने पर पहुंचे परिजन ने जीवित होने की आशंका पर शव को फंदे से उतार लिया। अनहोनी पर चाचा अशोक बाबू, सुरेश बाबू सहित परिजन रोने लगे। ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार की सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटना स्थल की जांच-पड़ताल कर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। जांच में पुलिस को मृतक की पैंट की जेब में भांग की गोलियां मिलीं हैं। शीलू ने बताया कि भाई शनिवार को नौकरी पर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद देर रात को वह घर लौट आया था। सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि परिजन के अनुसार मृतक नशे का आदि था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[7/14, 8:37 PM] +91 97600 76459: अब नहीं चलेगा अभियान
बेघरों को जल्द आवास दिलाया जाये
दिबियापुर/औरैया। रविवार को क्षेत्रीय सपा विधायक प्रदीप यादव नहर बाजार पहुॅचे जहाँ उन्होंने अतिक्रमण हटाने पर प्रभावित हुये लोगों से बात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि शासन दिबियापुर में बाईपास बनवा देता तो इस तोड़फोड़ को रोका जा सकता था। इस मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों को आशस्वत करते हुये कहा कि उनकी सिंचाई विभाग के एक्सईएन समेत सम्बधित आला अधिकारियों से वार्ता हुयी है अब किसी अन्य नई जगह तोड़फोड़ शुरू नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान तोड़े गये हैं उनको मुआवजा दिलाने का मुद्दा वह विधान सभा में उठायेंगे । इस मौके पर पूर्व सभासद सुभाष यादव ने प्रशासन की मनमानी की शिकायत करते हुये कहा कि पीड़ित लोगों को अपना सामान निकालने तक का मौका भी नहीं दिया गया। नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने विधायक को बताया कि पैंतालीस प्रभावित लोगों में से पाँच पीड़ितों के पास अपनी छत नहीं है जिसपर विधायक प्रदीप यादव ने अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय से सभी बेघरों को आवास दिलवाने को कहा। ईओ ने विधायक को बताया कि बेघर हुये पीड़ितों की सूची बनाकर उन्हें कांशीराम कालौनी में आवास दिलाया जायेगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम बाबू यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल , पूर्व सभासद सुभाष यादव ,सपा नेता तेहराज सिंह यादव, पूर्व प्रधान अश्वनी शर्मा, दीपू यादव आदि मौजूद रहे।
[7/14, 8:41 PM] +91 97600 76459: *मां बेटे को मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने कराया मुक़दमा दर्ज*
फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर की घटना l
फफूँद-औरैया l
थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अमरेश दोहरे ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की बीती 8 जुलाई को दबंगों द्वारा बिना किसी बात को लेकर उसकी मां के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सफाई के लिए रेफर कर दिया। बताया जब उसकी छुट्टी होकर आई तो दबंगों द्वारा उसकी भी मारपीट कर दी गई l
थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अमरेश दोहरे पुत्र स्व राम प्रकाश ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीती 8 जुलाई को उसकी मां शांति देवी घर पर थी। इस दौरान गांव निवासी नंदू यादव व नारायण यादव पुत्र प्रेम सिंह यादव आए और जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे औरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया। बताया कि 11 तारीख को उसकी छुट्टी हुई तो वह घर ले आया। इस दौरान नामजद दोनों लोग दोबारा से आए और उसके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पड़ोसी की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस ने उसे औरैया के सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार अभी भी चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कों प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी कर मांग भी की है l
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
[7/14, 9:00 PM] +91 97600 76459: *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
*सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत*
*तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर*
*टक्कर लगने से युवक की मौके पर हुई मौत बाइक हुई क्षतिग्रस्त*
*बेला से बिधूना की ओर अपने घर जा रहा था युवक*
*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
*घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*
*बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर भट्टा के पास का मामला*
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन