औरैया 14 जुलाई 24*दूसरे दिन भी गरजा बुल्डोजर ध्वस्त किये अवैध कब्जे
दिबियापुर (औरैया)
दिबियापुर नहर पुल के आसपास सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने का कार्य दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा सिंचाई विभाग ने प्रथम चरण में चिन्हित पैंतालिस दुकानों और मकानों को जमीदोज कर दिया शनिवार को शुरू हुई धवस्तीकरण की कार्रवाई का कार्य शाम तक चलता रहा फिर भी कुछ कब्जे पूरी तरह से जेसीबी मशीन से नहीं टुट पाये जिनके लिये रविवार को दो पोकलैंड मशीनें प्रशासन ने मंगवाई जिसे नहर पुल के पूर्वी छोर पर उत्तर से लेकर दक्षिण तक चिन्हित पैंतालिस दुकानोंके साथ ही दो और तीन मंजिल के मकानो को पूरी तरह ढहा दिया गया और मलवे को उठाकर दूसरी जगह डलवा दिया गयारविवार दोपहर को धवास्ती करण के बीच पहुंचे दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रशासन ने जबरदस्ती लोगों के दुकान और मकान तोड़ दिए और कहा कि अगर दुकान और मकान अवैध भी थे तो उनको सामान निकालने का समय देना चाहिए था |रिपोर्टरसत्य प्रकाश बाजपेई
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ एक्सीडेंट।
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग