July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 14 जुलाई 24*दूसरे दिन भी गरजा बुल्डोजर ध्वस्त किये अवैध कब्जे

औरैया 14 जुलाई 24*दूसरे दिन भी गरजा बुल्डोजर ध्वस्त किये अवैध कब्जे

औरैया 14 जुलाई 24*दूसरे दिन भी गरजा बुल्डोजर ध्वस्त किये अवैध कब्जे
दिबियापुर (औरैया)
दिबियापुर नहर पुल के आसपास सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने का कार्य दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा सिंचाई विभाग ने प्रथम चरण में चिन्हित पैंतालिस दुकानों और मकानों को जमीदोज कर दिया शनिवार को शुरू हुई धवस्तीकरण की कार्रवाई का कार्य शाम तक चलता रहा फिर भी कुछ कब्जे पूरी तरह से जेसीबी मशीन से नहीं टुट पाये जिनके लिये रविवार को दो पोकलैंड मशीनें प्रशासन ने मंगवाई जिसे नहर पुल के पूर्वी छोर पर उत्तर से लेकर दक्षिण तक चिन्हित पैंतालिस दुकानोंके साथ ही दो और तीन मंजिल के मकानो को पूरी तरह ढहा दिया गया और मलवे को उठाकर दूसरी जगह डलवा दिया गयारविवार दोपहर को धवास्ती करण के बीच पहुंचे दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रशासन ने जबरदस्ती लोगों के दुकान और मकान तोड़ दिए और कहा कि अगर दुकान और मकान अवैध भी थे तो उनको सामान निकालने का समय देना चाहिए था |रिपोर्टरसत्य प्रकाश बाजपेई

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.