औरैया 11 नवंबर *रितु दे रही बच्चो को फ्री कोचिंग क्लासेस*
*दिबियापुर,औरैया।* श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की अध्यक्ष रितु चंदेरिया के द्वारा बच्चों को एक महीने की फ्री कोचिंग क्लासेस दी जा रही है जिसमे वह बच्चों को इंटरव्यू की बारीकियां सिखा रही हैं और उनका आईक्यू लेवल बढ़ा रही है। मालूम हो की रितु चंदेरिया हमेशा ही बालिका सशक्तिकरण के लिए कार्य करती हैं और समाज में एक एक्टिव मेंबर की तरह हमेशा कार्यरत रहती है वह बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ करती रहती हैं। उनके इस प्रयास के लिए बच्चो के अभिभावकों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ,वही अभिभावकों ने कहा की ऋतु जैसे लोगों की समाज को बहुत जरूरत है। रितु चंदेरिया ने बताया कि श्रेष्ठ फाउंडेशन की तरफ से स्किल डेवलपमेंट की बालिकाओं के लिए बहुत सारी क्लास से शुरू हो रही है उन्होंने दिबियापुर की समस्त महिलाओं और बालिकाओं से अपील की कि रोजाना से ज्यादा मात्रा में सीखने के लिए गुंजन टॉकीज पर आए।
More Stories
शिमला8अगस्त25*हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बड़ा हादसा हो गया.इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई
देहरादून8अगस्त25*उत्तराखंड पंचायती चुनाव अधिसूचना जारी
सहारनपुर8अगस्त25*जैन बाग बिजलीघर टीम को मिली बड़ी सफलता, स्मार्ट मीटर टेम्पर्ड कर रहे कईं उपभोक्ताओं की बिजली चोरी पकड़ी,