औरैया 11 नवंबर *मण्डल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में औरैया बना चैंपियन*
*विजयी प्रतिभागी को सम्मानित करते प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय एवं पीटीआई नीरज राजपूत*
*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल के जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के मुलायम सिंह स्टेडियम मे चल रही 33 वी मंडली माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र एवं मुख्य अतिथि सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश सचिव भाजयुमो तथा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सौरभ भूषण शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही असफल प्रतिभागियों का भी आवाहन किया असफलता पर निराश ना हो अपितु खेल भावना से ही खेलना जारी रखें, सफलता उन्हें एक दिन अवश्य मिलेगी।
इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ रमेश चन्द्र ने कहा कि जय- पराजय जीवन का एक अंग है, अतः फल की चिंता छोड़ते हुए हमें जीवन की प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय ने सभी प्रतिभागियों, खेल प्रशिक्षकों एवं जनता इंटर कॉलेज परिवार को बधाई दी। शुक्रवार को हुई प्रतियोगिताओ में व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक बारे में फर्रुखाबाद की सर्वप्रथम सब जूनियर बालिका वर्ग में कन्नौज की छवि प्रथम और सीनियर बालिका वर्ग में कन्नौज की सोनम प्रथम, चार सौ मीटर बालिका वर्ग में इटावा की मीनू व रिंकी क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही और फर्रुखाबाद की रिचा तीसरे स्थान पर रही। वही बालक वर्ग में औरैया के रामवीर प्रथम , कन्नौज के सत्यम द्वितीय और कन्नौज के ही अमित तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग भाला फेंक में औरैया के अभी सिंह प्रथम, कन्नौज के अरुण कुमार द्वितीय और इटावा के सौरभ कुमार तीसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक जूनियर बालक वर्ग में औरैया की रागिनी प्रथम , कानपुर देहात की गोल्डी द्वितीय और इटावा की रिया तीसरे स्थान पर रही।
वही ऊँची कूंद में सब जूनियर बालिका वर्ग में कन्नौज की ज्योति प्रथम, फर्रुखाबाद की आन्या द्वितीय एवं इटावा की डिंपल तीसरे स्थान पर रही। दो सौ मीटर सीनियर बालिका वर्ग में इटावा की कविता प्रथम, कन्नौज की अर्पिता दुबे दूसरे एवं फरूखाबाद की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। वही दो सौ मीटर सीनियर बालक वर्ग में कानपुर नगर के अभिषेक नाय क प्रथम , औरैया के टिंकू द्वितीय एवं कन्नौज के अमित तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालिका ऊँची कूद में इटावा की प्रीति प्रथम , फर्रुखाबाद की मुस्कान दूसरे एवं इटावा की एकता तीसरे स्थान पर रही। सीनियर बालक गोला फेंक में कानपुर देहात के आयुष त्रिपाठी प्रथम , औरैया के आशीष शाक्य द्वितीय एवं कन्नौज के यादव सिंह तीसरे स्थान पर रहे। ऊँची कूद जूनियर बालिका वर्ग में औरैया की रोली गौतम प्रथम, फर्रुखाबाद की शिवानी द्वितीय एवं इटावा की निकेता तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर महेश शर्मा, नीरज राजपूत, मनीष मिश्रा, नवीन तिवारी, राहुल चौहान, शिव प्रकाश दुबे , नरदेव आर्या, दिनेश यादव, हरिओम भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे। वही इस प्रतियोगिता में औरैया प्रथम स्थान पर रहा। जबकि दूसरे नम्बर पर इटावा एवं तीसरे पर फर्रुखाबाद रहा। वही कन्नौज चौथे स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश मिश्र एवं प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन क्रीड़ा सचिव होशियार सिंह राजपूत ने सभी को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश दुबे एवं सुरेंद्र प्रकाश पाठक ने किया। इस अवसर पर अनुराग मिश्रा, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, उमाकांत दीक्षित, प्रमोद यादव, डॉ शशि शेखर मिश्र, डॉ अजय कुमार सिंह, साध्येश सिंह, दुर्गा देवी दुबे, मधू सिंह आदि ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।
More Stories
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*