औरैया 09 नवम्बर *गौरव को बनाया गया चाणक्य न्यूज़ इंडिया का मंडल हेड*
*मंडल हेड बनाए जाने पर विभिन्न संस्थानों समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दी बधाइयां*
*औरैया।* श्री गोपाल सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश औरैया के प्रबंधक गौरव कुमार पोरवाल को चाणक्य न्यूज़ इंडिया के एडिटर- इन- चीफ अशोक कुमार मिश्रा ने चाणक्य न्यूज़ इंडिया का मंडल हेड उत्तर प्रदेश मनोनीत किया है। मंडल हेड बनाए जाने पर उन्हें विभिन्न संस्थानों , बुद्धिजीवियों , संभ्रांत नागरिकों व जनसेवकों आदि के द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। मंडल हेड बनाए जाने पर श्री पोरवाल ने अपना वक्तव्य दिया है।
चाणक्य न्यूज़ इंडिया का मंडल हेड बनाए जाने पर श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश महामंत्री गौरव कुमार पोरवाल ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि चाणक्य न्यूज़ इंडिया के चीफ- इन-एडिटर श्री मिश्रा जी ने उन्हें जो मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है , उसमें वह मंडल के सभी जिले औरैया , कानपुर देहात , कानपुर नगर , फर्रुखाबाद ,कन्नौज व इटावा आदि उपरोक्त सभी 6 जिलों में चाणक्य न्यूज़ इंडिया का जिला प्रतिनिधि मनोनीत करेंगे। इसके साथ ही अन्य संवाददाताओं का भी मनोनयन कर चाणक्य न्यूज़ को पारदर्शिता के साथ जनमानस में सच्चाई दिखाने व बताने का काम करेंगे। इसके साथ ही वह चाणक्य न्यूज़ के लिए ईमानदारी , वफादारी व सत्यनिष्ठा के साथ अपनी लेखनी को निष्पक्षता पूर्वक तेज धार देंगे। बधाइयां देने वालों में प्रमुख रूप से श्री गोपाल सेवा संस्थान औरैया उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल , संस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी राम प्रकाश शर्मा , व्यापारी नेता वृजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डू दादा , सौरभ पोरवाल , त्रिभुवन सिंह , फादर राजू दिबियापुर , फादर जिम्मी जेम्स औरैया , वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा , विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक व प्रधानाचार्य , विभिन्न पार्टियों की नेतागणों के अलावा समाजसेवियों व पत्रकारो द्वारा लगातार बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। बधाइयां देने वालों का श्री पोरवाल ने विनम्र आभार व्यक्त किया है।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*