औरैया 05 सितम्बर *ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने कफ़न डालकर शुरू किया आमरण अनशन*
*कस्बे के लोग समर्थन में जुटे, आरपीएफ रही मुस्तैद*
*औरैया।* दिबियापुर के फफूंँद रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों व लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण पिछड़ा ने कफ़न गले मे डालकर स्टेशन परिसर में मौन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वह नहीं हटेंगे। अनशन में समर्थन देने को कस्बे के लोग जुटने लगे है। सुरक्षा व्यस्था को लेकर आरपीएफ व जीआरपी भी मुस्तैद हो गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्ण पिछड़ा ने बताया कि कोरोना काल मे लोकल ट्रेनों के अलावा मुरी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस वे लिंक देहरादून एक्सप्रेस का ठहराव बन्द कर दिया गया है। जबकि कोरोना से पहले रेलवे अधिकारियों ने के ग्रेड के इस स्टेशन पर जोधपुर हावड़ा,आगरा वाली इंटरसिटी इटावा की जगह फफुंद से चलाने व प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के आश्वासन के साथ ही फफूंद स्टेशन का नाम दिबियापुर करने का आश्वासन दिया था। अब रेलवे अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर उतारू है। कई बार कहने के बाद भी मांग पूरी नहीं हो रही है। इस कारण आज से मौन आमरण अनशन शुरू किया जा रहा है। श्रीकृष्ण पिछड़ा ने कहा वह कफ़न डालकर आये है इसलिए अब वह तभी हटेंगे जब उनकी मांगे मानी जाएंगी।सामाजिक कार्यकर्ता के आमरण अनशन को समर्थन देने के लिए कस्बे के लोग जुटने लगे हैं। आरपीएफ व जीआरपी भी मुस्तैद हो गई है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें