औरैया 01 नवम्बर *सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को धूमधाम से मनाया गया*
*औरैया।* जनपद के विकासखंड सहार में नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कहा देश में समता ममता और बंधुत्व का माहौल पैदा करना है।
कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सीख लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलकर समाज और अपना उद्धार किया जा सकता है। आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण कर रही है। इससे समाज में प्रेम और भाईचारे में कमी आई है हमें संस्कारित बनकर समाज में नई लकीर कितनी है लकीर का फकीर नहीं बनना है इस कार्य में युवा अपनी सराहनीय भूमिका को निभा सकता हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वासुदेव प्रजापत ने कहा युवा देश का भविष्य इनके द्वारा ही देश का नव निर्माण होना है युवा यदि संस्कारी होगा तो देश में अच्छे संस्कार पैदा होंगे कार्यक्रम के जिला समन्वयक अनवर वारसी में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर फूल मालाएं पहनाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया जिला पंचायत अध्यक्ष ने विजई प्रत्याशियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान की इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र कुमार भीम प्रकाश संतोष कुमार यादव अजय कुमार सहित नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे जिला जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी को भाईचारा एवं स्वच्छता मिशन की शपथ दिलाई।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*