उदयपुर23अक्टूबर*काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति कँवर शक्तावत का चुनाव प्रचार
उदयपुर जिले की विधान सभा वल्लभनगर के उप चुनाव काँग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक, कुराबड पंचायत समिति क्षेत्र के प्रभारी, विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाँ दयाराम परमार ने शुक्रवार काे काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति कँवर शक्तावत का चुनाव प्रचार कुराबड पंचायत समिति क्षेत्र के वलीवेला,पाटीया फला(बाेरी),अमेला फला गाँव खजुरिया(गुडली) व खेडी क्षेत्र के दूरदराज गाँवाें,फलाें में जाकर मतदाताओं से जन सम्पर्क तथा खाटला बैठकाें कर काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत काे अपना मत देकर उन्हें विजयी बनाकर विधान सभा में भेजने का आग्रह किया । डाँ परमार ने मतदाताओं से कहा कि राज्य में माननीय अशाेक जी गहलाेत मुख्य मंत्री है,विकास कार्याें की कमी नहीं आने देगें । उन्हाेने कहा कि आपके जाे भी विकास के कार्य करवाने है सभी कार्य प्रीति शक्तावत करवायेगी । उन्हाेने बैठकाें में मतदाताओं से आग्रह किया कि 30 अक्टूबर काे अपना समय निकाल कर काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत के पक्ष में मतदान करे ।
जन सम्पर्क एवं बैठकाें में सरपंच गंगाराम मीणा,बाबूलाल मीणा,पूर्व सरपंच भँवरलाल मीणा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य खेमराज मीणा,देवीसिंह राजपूत,साेहन मीणा,पेमाराम खेडी,सरपंच शंकरलाल मीणा,पूर्व सरपंच प्रेमलाल पटेल,भेरा मीणा,अम्बालाल,मावा मीणा,लकमा मीणा,देवा मीणा,राेडीलाल मीणा,हिम्मतराम मीणा,मांगीलाल मीणा,खेरवाडा से ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव संगठन श्री अब्दुल रज्जाक मकरानी,पंडित माेहनलाल औदिच्य उपसि्थत थे ।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान