उदयपुर *खेरवाड़ा,5 जून । मुख्य मंत्री अशोक गहलोत की वर्ष 2022-23 बजट घोषणा संख्या 28(3) के अन्तर्गत राज्य की ग्राम पंचायत मुख्यालय के 147 राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत किये गये है । इनमें से उदयपुर जिले की पंचायत समिति खेरवाड़ा की ग्राम पंचायत भाटकी मुख्यालय की राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुटाला ए भाटी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फुटाला ए भाटकी क्रमोन्नत की ।इसी प्रकार से पंचायत समिति केसरियाजी की ग्राम पंचायत मुख्यालय गुमानपुरा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुमानपुरा को क्रमोन्नत कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुमानपुरा करने पर विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी दोनों ब्लाकों के पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं, ब्लाक कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, सदस्यों, जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा, सविता मीणा, विश्लया कोठारी, विजयराम कलासुआ, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति केसरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा, क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगणों सभी की ओर से उदयपुर संभाग के जननायक, विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष माननीय विधायक डाक्टर दयाराम परमार साहब का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित