October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा25सितम्बर*पीड़ितों को टरकाने बालों की अब ख़ैर नहीं, अब होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम - एसएसपी 

इटावा25सितम्बर*पीड़ितों को टरकाने बालों की अब ख़ैर नहीं, अब होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम – एसएसपी 

इटावा25सितम्बर*पीड़ितों को टरकाने बालों की अब ख़ैर नहीं, अब होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम – एसएसपी

थाना बलरई में थाना दिवस में ज़िलाधिकारी व एसएसपी ने सुनी शिकायतें, ब्राह्मणी मंदिर पहुँचकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

(सुघर सिंह सैफ़ई )

इटावा। जिलाधिकारी इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जसवंतनगर एवं थाना बलरई पर पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराया गया। इस अवसर पर ज़िलाअधिकारी व एसएसपी ने साफ़ शब्दों में कहा कि लापरवाही करने वाले और पीड़ितों को टरकाने बाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएँगे।

कल दिनांक 24.09.2022 को माह के चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा थाना जसवंतनगर एवं थाना बलरई पर पहुंचकर थानों पर आये आम लोगों की समस्याओं को सुना गया पीड़ितों से शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर एवं समस्या के बारे में जानकारी कर सम्बंधित को घटना स्थल पर जाकर समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा आगामी नवरात्रों के त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बलरई क्षेत्र अंतर्गत स्थित माता ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

Taza Khabar