July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा25जुलाई* भारत सरकार ने फिर से फ्री में वूस्टर डोज कोरोना से बचाव का लगा टीका भरथना डाकघर भवन में।

इटावा25जुलाई* भारत सरकार ने फिर से फ्री में वूस्टर डोज कोरोना से बचाव का लगा टीका भरथना डाकघर भवन में।

रामनरेश पोरवाल -जिला संयोजक इलैक्ट्रोनिक प्रिंट मीडिया वेल फेयर एसोसिएशन भारत इटावा ।
रामनरेश पोरवाल-तहसील रिपोर्टर भरथना।
दिनांक 25-07-202
__________________________________________
इटावा25जुलाई* भारत सरकार ने फिर से फ्री में वूस्टर डोज कोरोना से बचाव का लगा टीका भरथना डाकघर भवन में।
_________________________________________
डाकघर परिसर भरथना में Communiti Health Officer (CHO) डॉ -सुजाता के द्वारा बूस्टर डोज (lll) तीसरा टीका लगाया गया।
_____________________________________________
डाकघर उपमणडलीय निरीक्षक अजय दुबे भरथना डाकघर की उपस्थिति में और स्वयं के साथ स्टाप के तेरह सदस्यों ने बूस्टर डोज लगवायी।
जिनके नाम -जनवेद सिंह VPM,अशोक कुमार राठौर पोस्टमेन,दुरवेश कुमार डाक सहायक ,अतर सिंह, रक्षपाल सिंह,इन्दल सिंह, कुलदीप कुमार, जितेंद्र कुमार,श्याम किशोर दीक्षित, चन्द्र पाल,आदि प्रमुख थे ‌

डाकघर भरथना से सम्बन्धित राष्ट्रीय अल्प बचत के छःह अभिकर्ताओं ने भी बूस्टर डोज (III) के टीके को लगवाया। जिनमें प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र कुमार तिवारी,सन्दीप कुमार तिवारी,रामवेद शर्मा, रामनरेश पोरवाल, अनिल कुमार विश्वकर्मा आदि लोगों ने बूस्टर डोज का टीका लगवाया।

डाकघर भरथना में जमा निकासी करने आये ग्यारह ग्राहकों ने भी मौके पर लग रही फ्री में बूस्टर डोज का टीका लगवाया ।

कुल तीस लोगों के बूस्टर डोज (III) डाकघर भरथना इटावा में लगाई गई।

बूस्टर डोज (III) तीसरी बैकसीन लगवाने की लगभग पुरुषों की संख्या चौबीस और महिलाओं की संख्या सात बताई गई।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.