इटावा19जनवरी*थाना ऊसराहार क्षेत्र में सर्राफा के साथ हुयी आभूषणों की लूट की घटना का खुलासा,*
*लूट की घटना कारित करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरों सहित आभूषण खरदीने वाला सर्ऱाफ गिरफ्तार ।*
*इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 13.01.2023 को थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय लूट गिरोह के 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 02 शातिर लुटेरों व लूट के आभूषण खरीदने वाले सर्राफ को किया गिरफ्तार, कब्जे से लुटे हुये आभूषण, नगदी, अवैध असलहा, 01 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल को किया गया बरामद ।*
*जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एस0ओ0जी0/ सर्विलांस व थाना ऊसराहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.01.2023 को थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा के साथ हुई लूट की घटना

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।