इटावा17फरवरी* राजेंद्र ऑटो व्हील्स पर महिंद्रा मेगा सर्विस केम्प का उदघाटन,
महिंद्रा कस्टमर सुघर सिंह पत्रकार सैफई ने किया उदघाटन
इटावा। इटावा जनपद के राजेंद्र ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित महिंद्रा मेगा कैंप का उद्घाटन इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व महिंद्रा के कस्टमर सुघर सिंह के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया।
महिंद्रा के इस मेगा सर्विस कैंप में वाहनों के पार्ट्स पर पांच प्रतिशत, लेबर पर 10 प्रतिशत एसेसरीज पर 5 प्रतिशत और मैक्सी केयर पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
महिंद्रा की गाड़ी की 75 पॉइंट का जनरल चेकअप भी किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मौजूद कस्टमर को महिंद्रा की तरफ से गिफ्ट देकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन त्रिपाठी जनरल मैनेजर सर्विस, अवनीश दुबे सर्विस मैनेजर, पंकज पांडे सर्विस मैनेजर, राजन पांडेय बॉडीशॉप मैनेजर, दीक्षा बाजपेई, प्रियंका यादव, सऊद, कल्पना सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*