इटावा14नवम्बर*आदर्श स्कूल इकदिल में बाल दिवस मनाया गया*
इकदिल, इटावा- आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बाल मेला का आयोजन किया गया । आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला l इसके साथ विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने जमकर ख़रीददारी की l इस मौके पर ऋचा तिवारी, सुशीला देवी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, राखी यादव, दीप्ति भदौरिया, जया मिश्रा, फिजा अंसारी, अंजली यादव, प्रियांशी, लक्ष्मी, अंकिता राजपूत, दीक्षा, शिवानी राजपूत, अंजली शाक्य, सेजल श्रीवास्तव, रानी देवी आदि उपस्थित रहीं l
More Stories
दिल्ली27दिसम्बर24*मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने शोक प्रस्ताव पारित किया;
लखनऊ27दिसम्बर24*UP 70 से अधिक IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर
(SD) सोनभद्र-*27दिसम्बर24*लापरवाही बरतने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई…….!!*