इटावा07जून*सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 10 जुलाई को होगी*
इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति इटावा एवं मूनलाइट क्रीएशन व अनन्या प्रोडक्शन के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 10 जुलाई को किया जाएगा l उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष शिवाकांत दुबे, नगर अध्यक्ष आकाश दीक्षित ने बताया कि जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की जाएगी l प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने बताया कि 19 जून को होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अब 10 जुलाई को होगी l सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में फार्म प्राप्त करने के लिए आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल, राधिका कलर लैब नया शहर इटावा, शिवा फर्नीचर हाउस पक्का बाग चुंगी इटावा, मूनलाइट क्रीएशन व अनन्या प्रोडक्शन डा. किरन सक्सेना के सामने पक्का तालाब इटावा, वन स्टॉप क्लासिस नियर दा पिजा हब विजयनगर इटावा पर संपर्क करें l फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है l

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*