इंदौर30दिसम्बर24*इंदौर के डॉक्टर की पत्नी का निकला उज्जैन के वकील से अवैध संबंध*
*जानिए क्या है हत्या के पीछे का पूरा खुलासा*
क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस को एक और अहम जानकारी हाथ लगी है। डॉक्टर सुनील की पत्नी सोनाली का उज्जैन के एक वकील से प्रेम प्रसंग चल रहा था। संभवतः उसने सुपारी देकर हत्या करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित कुंदन नगर की गली नंबर दो में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू की शुक्रवार रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जब जांच करने लगी तो जिस सफेद कार से बदमाश भागे थे, वह कार उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र में मिली। पुलिस जब संतोष शर्मा के घर पहुंची तो स्वजन उनका विरोध करने लगे। इस दौरान संतोष छत से कूदकर भाग निकला। इसके बाद पुलिस में सुनील की पत्नी सोनाली को गुना के कुंभराज इलाके से गिरफ्तार किया है। रात में एसीपी ने पत्नी से पूछताछ की तो उसने संतोष से प्रेम प्रसंग होने की बात स्वीकार ली है।
पुलिस ने घटना के सीसीटीवी देखे जिसमें बदमाश हत्या करने के बाद वीआईपी परस्पर नगर, विदुर नगर, विज्ञान नगर में गाड़ी घुमा रहे थे। सोनाली गोपुर चौराहा स्थित आईटी कंपनी (पीएंडपी) में एसीओ का काम करती थी। कंपनी के संचालक पुनीत वाधवानी एडवाइजडरी फर्म को एल्गो सॉफ्टवेर सप्पी करता था। संतोष शर्मा की भी उज्जैन में एडवाइजडरी फर्म थी जिसका काम सोनाली संभालती थी।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*