अलीगढ़8जुलाई25*Stf को मिली बड़ी कामयाबी,,, अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री
अलीगढ़*Stf को मिली बड़ी कामयाबी,,, अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री,,, फैक्टरी चला रहे 3 अभियुक्तों को Stf ने किया गिरफ्तार,, अलीगढ़ के क्वार्सी थाना छेत्र में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्टरी,,,, Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त, अरशद,, बबलू,, और मनोज के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे हुवे बरामद,,,
आज जनपद अलीगढ के थाना क्वार्सी क्षेत्रान्तर्गत मौलाना आजाद नगर से stf ने 32 अदद तमंचे बने हुए 315 बोर , 34 अदद बैरल, 06 अधबने तमंचे , 03 अदद हॉफ बाडी पीतल, 02 अदद ठिया क्रमश: प्रथम ठिया पर 01 अदद वर्मा व 02 अदद बांक लगे है, दूसरे ठिया पर 01 अदद वर्मा व 01 अदद बांक लगा है, 06 अदद छोटे-बङे पाना, 11 अदद छोटी-बङी चाबी, 23 अदद छोटी-बङी रेती, 01 अदद वेल्डिंग मशीन MBI नीला रंग , 03 अदद गटका लोहा बङे व 01 अदद गटका लोहा छोटा, 07 अदद छोटे-बङे प्लास , 12 अदद छोटी-बङी आरी पत्ती, 06 अदद छोटी-बङी हथौङी, 02 अदद ग्राइन्डर मय ब्लेड, 04 अदद ग्राइन्डर ब्लेड, 06 अदद छोटे-बङे पेचकस, 01 अदद चिमटी स्टील, 06 अदद छोटे-बङे स्प्रिंग, 161 अदद पीतल स्लाईडर / खटका , 05 अदद हैमर पीतल के, 08 अदद ट्रिगर पीतल के, 06 अदद इजेक्टर पीतल के , 06 अदद साइड लॉक पीतल के, 10 अदद लकङी की चाप, 02 अदद छैनी, 02 अदद लोहे के बारीक छोटे-बङे तारों के बण्डल बरामद किया ,
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,