अलीगढ़25अगस्त24*खैर में ट्रॉमा सेंटर की मांग , एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
अलीगढ़ में संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के पदाधिकारी व किसानों ने खैर तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा खैर में ट्रामा सेंटर और एफआरयू में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मांग की है । संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के संयोजक ने कहा कि खैर क्षेत्र सेंटर खुलने से जनता को लाभ मिलेगा । उधर , संयोजक विवेक वशिष्ठ ने कहा कि खैर उपचुनाव में ट्रामा नहीं तो वोट नहीं मिलेगा । ट्रामा सेंटर की मांग पूरी नहीं हुई तो जनता के बीच जाएंगे और जन आंदोलन खड़ा करेंगे ।
More Stories
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*