अलीगढ़24सितम्बर24*देश के कई हवाई अड्डों पर सेवाओं में बाधा , अदाणी होल्डिंग को जारी करना पड़ा बयान , जानें क्या आई दिक्कत
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
अलीगढ़*देशभर में एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस करने आ रही दिक्कतों को लेकर अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ( एएएचएल ) की ओर से बयान जारी किया गया है । एएएचएल ने बताया कि , लाउंज एक्सेस में दिक्कतें ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड की सर्विस में आई गड़बड़ी के चलते आ रही हैं । अब कंपनी की ओर से लाउंज एक्सेस के लिए नई वैकल्पिक व्यवस्था का ऐलान किया गया है । अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ( AAHL ) के प्रवक्ता ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि , भारत भर के एयरपोर्ट पर यात्रियों को लाउंज एक्सेस में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है । यह ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सेवाओं के अप्रत्याशित निलंबन के चलते हुआ है । ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड की कई बैंकों के साथ साझेदारी है । जो यात्रियों को लाउंज एक्सेस सर्विस प्रदान करती है ।
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।