ब्रकिंग न्यूज़
संवादाता – सतेन्द्र सिंह की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक
अलीगढ़14जुलाई24*एचटी लाइन टूटकर युवक के ऊपर गिरने से युवक की मौत
अलीगढ़*टप्पल के गाँव नूरपुर में एचटी लाइन का तार टूटने से एक गांव के व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है । उसका नाम वाजिद अली है गांव के लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की गलती है क्यो की तार को टूटे जाने के लगभग एक से दो घंटे हो गए थे जब भी बिजली को कट नही किया था जब गांव के लोग शव को लेकर बिजलीघर पहुचे तो तब बिजली विभाग के लोगो को पता चला। थोडी देर तक गांव के लोगो के बीच और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच नोक झोंक हो गई ओर बिजली विभाग के कर्मचारी बिजलीघर पर ताला लगा कर फरार हो गए है फिर गुस्साए लोगों ने नूरपुर टप्पल मार्ग को जाम कर दिया फिर प्रशासन के कुछ लोग आये लोगो को समझाया और कहा कि परिवार को हर आर्थिक मदद का आश्वासन दिया । इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित