अलीगढ़04अप्रैल24*कूड़ा उठान के बाद कचरा फेंकने वालों पर होगी एफआईआर
कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठने के बाद दोबारा डालने पर सीधे एफआईआर होगी । नगर निगम ने इसकी तैयारी कर ली है । सभी कूड़ा केंद्रों की ड्रोन और कमांड एंड कंट्रो ल सेंटर से निगरानी जाएगी । हाउसिंग सोसायटी व प्राइवेट कूड़ा उठाने वाले नगर नगम के रडार पर आ गए हैं । नगर आयुक्त ने खाली प्लाट संचालकों को तीन दिन का अल्टीमेटम दीवार बनाने व कचरे की स्वयं के खर्चे पर सफाई कराने के निर्देश दिए हैं । शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी समेत 40 अफसरों की टीम के एक साथ शहर में निकली । रामघाट रोड होते हुए टीम ने स्वर्ण जयंती नगर शहर के दो दर्जन से अधिक स्थानों का जायजा लिया । नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में घर घर से कचरा उठाने की व्यवस्था लागू होने के बाद भी लोग कचरा नगर निगम के वाहनों में नहीं दे रहे हैं । कचरा उठ जाने के बाद दोबारा कचरा प्वाइंट पर कूड़ा फेंक रहे हैं । अधीनस्थों को शहर की स्वच्छता को पलीता लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए ।

More Stories
प्रयागराज २३ जनवरी २६*प्रयागराज में 24 जनवरी, 2026 को होगा ब्लैकआउट::*
सहारनपुर23 जनवरी २६*छत से उतरे चोर, डायमंड शोरूम में लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ*
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं