[5/15, 6:23 PM] +91 89794 48207: ‘ चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार , भेजा जेल
(शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
अलीगढ़ के थाना इगलास पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मुरसान तिराहे के पास से आरोपी सिह पुत्र ज्ञान सिह काछी निवासी ग्राम नगला सीताराम को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से चोरी मोटर साइकिल स्पलेन्डर रंग व्हाईट सिल्वर नम्बर बरामद हुई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया । आरोपी के खिलाफ विभन्न थानों में 4 मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसआई वीरेन्द्र कुमार , हैड कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार शामिल रहे ।
[5/15, 6:24 PM] +91 89794 48207: सड़क हादसे में पिता – पुत्र की मौत , रिपोर्ट दर्ज
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
समृद्धि टाउनशिप के निकट पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया । जिसमे बाइक सवार तेजवीर , उसकी पुत्री पलक और सोनल , पुत्र कान्हा और पत्नी लक्ष्मी घायल हो गए , थाना क्षेत्र में 12 मई की शाम बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक परिवार को दिया । जिसमें पिता – पुत्र की मौत हो गई । दो बेटियां और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है । ज्ञानसिंह निवासी थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर ने थाना मडराक में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई तेजवीर पुत्र हरप्रसाद अपनी बाइक से परिवार के साथ 12 मई शाम गांव नगला मान सिंह से वापस घर लौट रहा था । सफर के दौरान ही शाम पांच बजे के करीब मडराक थाना क्षेत्र के समृद्धि टाउनशिप के निकट पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया । जिसमे बाइक सवार तेजवीर , उसकी पुत्री पलक और सोनल , पुत्र कान्हा और पत्नी लक्ष्मी घायल हो गए । घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान तेजवीर और उनके की मृत्यु हो गई ।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*