अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*
*प्रसूता के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी भी जाएगा जो भर्ती कराने में सहयोग करेगा -सीएमओ अयोध्या*
अयोध्या।स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय में रेफर किए जाने वाले मरीजों के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब से स्वास्थ्य केंद्रों से 102/108 एम्बरेंस के माध्यम से मरीजों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया जाएगा। इसके साथ ही मरीज के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी भी जाएगा जो भर्ती कराने में सहयोग करेगा और सही समय पर उपचार प्रारंभ कराएगा।
*क्या है नई पहल?*
– मरीजों को रेफर करते समय 102/108 एम्बुलेंस के माध्यम से ही रेफर किया जाएगा।
– मरीज के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी भी जाएगा जो भर्ती कराने में सहयोग करेगा।
– स्वास्थ्य कर्मी मरीज को भर्ती कराते हुए उपचार प्रारंभ कराएगा और इसके बाद ही चिकित्सालय से प्रस्थान करेगा।
– स्वास्थ्य कर्मी का विवरण रेफरल आउट पंजिका और केश शीट पर अंकित किया जाएगा।
*क्यों जरूरी है यह पहल?*
– निजी चिकित्सालयों में ले जाने के लिए दबाव बनाने और जबरदस्ती एम्बुलेंस से उतरकर निजी साधन से निजी चिकित्सालय में चले जाने की घटनाओं को रोकने के लिए।
– राजकीय चिकित्सा
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।