अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट:
अयोध्या5जुलाई24*राम मंदिर बनने के उपरांत अयोध्या में उधरसा फाउंडेशन द्वारा भरतनाट्यम कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।
अगली खबर अयोध्या से है। जहां राम मंदिर बनने के उपरांत भरतनाट्यम का भव्य आयोजन किया गया। उधरसा फाउंडेशन के द्वारा मा सरयू के पावन तट पर भरतनाट्यम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सरयू नमामि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजा महाराज ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उधरसा फाउंडेशन के द्वारा छात्राओं ने भरतनाट्यम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि राम मंदिर बनने से अयोध्या में सांस्कृतिक विरासत मजबूत हुई है। उन्होंने उधरसा फाउंडेशन और कृष्णा नाट्यालया के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को खूब सराहा। इस दौरान छात्रों द्वारा विविध धार्मिक गीतों पर परफॉर्मेंस कर सभी का दिल जीत लिया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। उधरसा फाउंडेशन के निदेशक आर डी तरुण ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट वा मोमेंटो भेंट कर राजा महाराज ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया . Visual …Byte-1 राजा महराज atithi Byte आर डी तरुण निदेशक उधरसा फाउंडेशन

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट