अयोध्या29मई*विदेशी नागरिक मैथ्यू थॉमसन ने अयोध्या पुलिस को दिया धन्यवाद*
*अतिथि देवो भव*
दिनांक 27 मार्च 2022 को अयोध्या में दर्शन करने आए विदेशी नागरिक मैथ्यू थॉमसन द्वारा आज उनके द्वारा कई धार्मिक स्थल मंदिरों में दर्शन किया गया जब उन्होंने लॉकर से अपना सामान वापस लिया तो पाया कि उनके पास एक बैग नहीं है जिसमें उनका पासपोर्ट वीजा व लगभग ₹60000 व अन्य कागजात थे जिससे वह बहुत घबरा गये इसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी चेक करने पर पाया कि उनके पास कोई बैग दर्शन जाते वक्त था ही नहीं। फिर उसके बाद जब होटल के कमरे में जहाॅ विदेशी नागरिक रुके हुए थे वहाॅ पर जाॅच किया गया तो पाया कि वह कमरे में ही अपना बैग भूल गये थे जिसे प्रभारी निरीक्षक रामजन्मभूमि द्वारा उन्हें सुपुर्द कर दिया गया, मैथ्यू थाॅमसन जी द्वारा अयोध्या पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।?

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*