July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[27/04, 8:24 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

निर्माण को लेकर सभासद ने जताई नाराज़गी

अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा अब्दुल कलाम वार्ड व शहीद भगत सिंह वार्ड में कृष्ण लोधी के मकान से वैस करनी स्कूल होते हुई शिबान मास्टर के मकान तक हो रहे निर्माण कार्य को ले कर सभासद बीना बानो ने नाराजगी जताते हुए माँग पत्र अधिशासी अधिकारी को दिया है।
सभासद ने बताया कि दो माह पूर्व ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई कर बालू डाल दिया गया है जिससे स्कूली बच्चों सहित मोहल्ले वासियो को आने जाने में परेशानी हो रही है व दुर्घटना हो रही है।सभासद ने इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र देते हुवे कहा की उक्त सड़क से बालू हटा कर फिर से अवर अभियन्ता की देख रेख में जे बी एस डाल कर बेस मजबूत कर सीसी रोड का निर्माण कराया जाए व सरकारी धन कर दुरुपयोग रोका जाए अन्यथा सभासद ने मोहल्ले वासियो के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्या से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है ठेकेदार को नोटिस दी गई है यदि ठेकेदार ने कार्य शुरू नहीं किया तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
[27/04, 8:24 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

बार एसोसिएशन रुदौली की आम सदन की बैठक सम्पन्न

भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली की बैठक अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में सर्व सहमति से नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा के विरुद्ध चल रही हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर पहलगाम में हुई आतंकी हमले की निंदा के आक्रोश जताया व आतंकवादियों पर कार्यवाही की माँग को ले कर सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी व महामंत्री रवींद्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार से पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य में सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर राम भोला तिवारी,मो0 फहीम ख़ान,अजय तिवारी,गया शंकर कश्यप,वेद तिवारी,अनिल मिश्रा,अखंड सिंह,कुल भूषण यादव,धनी राम यादव,साहब सरन वर्मा,कमरूद्दीन अहमद,अजय यादव,इम्तिराज आज़म सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।
[27/04, 8:24 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी घायल

लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर

भेलसर(अयोध्या)लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर थाना पटरंगा के ग्राम गनौली के निकट लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही ऐसी अज्ञात एसयूवी ने आगे जा रही प बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।जिसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे बाराबंकी जनपद के दारापुर में साले की तिलक से थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम मटौली निवासी चेतराम यादव अपनी पत्नी संगीता यादव के साथ बाइक से घर वापस हो रहे थे।ग्राम गनौली कट के निकट पीछे से आ रही एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पति पत्नी काफी दूर जाकर गिरे।घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया। सामुदायिकस स्वास्थ्य केंद्र रुदौली की चिकित्सा के डॉ अंजू जायसवाल ने बताया कि हालात गंभीर होने की वजह से घायलों को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर किया है। दुर्घटना की थाना पटरंगा के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादब ने जानकारी होने से इनकर किया।
[27/04, 8:24 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

ग्राम प्रधान ने खुद ही ले लिया ग्राम सभा के तालाब का पट्टा

जिलाधिकारी से हुई शिकायत

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के ग्राम प्रधान मटौली पर गांव के तालाब का पट्टा लेने शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
गांव के ही निवासी छगू ने जिलाधिकारी से की गई शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत मटौली के राजस्व गांव की गाटा संख्या 174 तालाब है।एक हेक्टेयर रकबे के इस तालाब का ग्राम प्रधान लल्ला ने मछली पालने के लिए तालाब का पट्टा ले लिया।गांव की भूमि प्रबंधक समिति का अध्यक्ष गांव का प्रधान होता है।ग्राम प्रधान समेत ग्राम सभा के सदस्यों को गांव सभा से लाभ लेने से पंचायत राज एक्ट में रोका गया है।ग्राम प्रधान के तालाब पट्टे अनुमोदन 20 अक्टूबर 2024 को एसडीएम प्रवीण यादव ने कर दिया है।आरोप है कि बिना प्रचार-प्रसार के चोरी से प्रधान ने अपने नाम नाम पट्टा कराने की कार्यवाही कराई।जिसमें अकेले प्रधान का नाम है।खुली बोली लगने पर ग्राम पंचायत को अधिक राजस्व भी मिलता।
तहसीलदार विजय गुप्ता ने बताया कि शिकायती पत्र नहीं मिला है। जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी गई है।जिलाधिकारी के न्यायालय में पट्टा निरस्त करने का वाद चल रहा है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.